ताज़ा खबरलोकसभा चुनाव 2024

Vote Counting: पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट, आधे घंटे बाद खुलेगा EVM का ताला

The live ink desk. लोकसभा चुनाव के जिस अहम वक्त का सभी को इंतजार था, वह समय आ गया है। आज सुबह आठ बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया को बताया कि वोटों की गिनती में सबसे पहले पोस्टल बैलेट में मिले वोट गिने जाएंगे, इसके आधे घंटे के बाद हम ईवीएम (EVM) में पड़े वोटों की गिनती शुरू कर देंगे।

642 मतदाताओं ने भाग लेकर बनाया विश्व रिकार्ड

चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव और मतगणना को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, भारत ने लोकसभा चुनाव 2024 में 642 मिलियन (64.2 करोड़) मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। केवल इतना ही नहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ने महिला वोटर्स को बड़ी संख्या में वोट देने के लिए भी बधाई दी। 

जम्मू में पिछले चार दशक में सबसे ज्यादा वोटिंग

राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान विश्व रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव ऐतिहासिक है। जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक रहा। उन्होंने  मतदाताओं को नमन किया और बड़ी संख्या में वोट देने के लिया महिला वोटर्स को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस बार 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया।

2019 में हुए थे 540 स्थानों पर पुनर्मतदान

मतगणना शुरू होने से चंद घंटे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 2024 में 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल दो राज्यों में हुए। यह पहला आम चुनाव है, जिसमें हिंसा देखने को नहीं मिली। पुराने के चुनावों में होने वाली हिंसा सभी को याद होगी।

अब हिंसा को छोड़ बैलेट से जुड़ रहे भारतीय

बंगाल में अन्य जगहों पर पोस्ट पोल हिंसा के बारे में कहा, पूरे देश में लोग अब हिंसा के नाम पर त्रस्त हैं। चुनाव के वक्त मुश्किल जगहों पर भी लोगों ने बुलेट की जगह बैलेट का श्रीगणेश किया है। यह काफी आशाजनक है और आगे भी जारी रहना चाहिए। कहा कि अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि एमसीसी (MCC) के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी।

यह ठीक नहीं कि आप अफवाह न फैलाएं

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चार जून यानी आज होन जा रही मतगणना (Vote Counting) के बारे में जानकारी दी। कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में कोई समस्या नहीं हो सकती। मानवीय व्यवहार में जरूर समस्या हो सकती हैं। उसको हम डील करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम नरेश के द्वारा गृहमंत्री द्वारा आरओ (डीएम) को फोन किए जानेके मसले पर कहा, ऐसा कैसे हो सकता है। वह हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सजा देंगे, यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button