महाकुंभ-2025 पर है पूरी दुनिया की नजरः विजय विश्वास पंत
संबंधित विभागों व थर्ड पार्टी विशेषज्ञों के साथ वर्कशाप का आयोजन। मैन पावर बढाने और समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंडला विजय विश्वास पंत एवं कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद की उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाकुंभ से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के जिम्मेदार अफसरों ने भाग लिया।
शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में आयोजित वर्कशाप में सभी को महाकुंभ के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, समयसीमा के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इस वर्कशाप में थर्डपार्टी के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया।
कार्यशाला में थर्ड पार्टी के विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाकुंभ-2025 के विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित मानकों एवं निर्माण कार्य में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं व सावधानियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अभियंता (लोनिवि), प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सेतु निगम, जल निगम, सिंचाई विभाग के द्वारा उनके विभाग से जुड़े कार्यों की प्रगति के बारे में बताते हुए चरणबद्ध ढंग से अपनाई जाने वाली विधियों, प्रक्रियाओं, व मानीटरिंग के बारे में विस्तार से बताया।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा, महाकुंभ-2025 को लेकर पूरे देश व दुनिया की नजर प्रयागराज पर है, जिससे हम सभी पर और अधिक जिम्मेदारियों का दायित्व है, साथ ही आपको यहां अपना पुरूषार्थ दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश व दुनिया से श्रद्धाभाव से ओत-प्रोत होकर श्रद्धालु यहां आएंगे।
मंडलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को कुंभ के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यों का निरंतर निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। कहा, कार्यों की गति धीमी न होने पाए। कार्यों मेंकमी मिलने पर संबंधित की जिम्मेदारी निश्चित रूप से तय की जाएगी।
मैन पावर बढ़ाकर काय़ों को समय से पूरा कराने और थर्ड पार्टी से नियमित जांच करवाने का भी निर्देश दिया। कार्यस्थल पर सुरक्षा के पुख्ताइंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इन कार्यों के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कार्य को निर्धारित समयसीमा में ही पूर्ण किया जाना है, इसके लिए अतिरिक्त मैनपॉवर, अतिरिक्त शिफ्ट, संसाधन व अन्य जो भी आवश्यकताएं हो, उनकी व्यवस्था करते हुए कार्य को पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पूरा कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को ठेकेदारों को कार्य के प्रगति के अनुरूप भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा, अपर मेलाधिकारी मेला दयानंद प्रसाद, उपजिलाधिकारी मेला विवेक शुक्ल आदि मौजूद रहे।
One Comment