सोनार समाज के लोगों ने की तत्काल खुलासे की मांग, लुटेरों के घर बुलडोजर चलाने की मांग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सुल्तानपुर जिले में बीते दिनों सराफा की दुकान में हुई डकैती को लेकर सराफा कारोबारियों में भय का माहौल है। शुक्रवार को सोनार समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी की अगुवाई में पुतला दहन कर डकैतों की तत्काल गिरफ्तारी और बुलडोजर चलाने की मांग की।
सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने ने पुलिस महानिदेशक से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की मांग उठाई। सोनार समाज के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन की सफलता को यमुनापार के शंकरगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने सराफा कारोबारियों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना।
इसके पश्चात सोनार समाज विकास एसोसिएशन शंकरगढ़ के सैकड़ों पदाधिकारियों ने सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी भरत सोनी की दुकान में सरेआम हुई डकैती पर विरोध प्रकट किया। अभी तक गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी न होने को लेकर रोष व्यक्त किया और डकैतों का पुतला दहन कर तत्काल गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की मांग की।
सोनार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी के यहां दिन-दहाड़े हुई डकैती की घटना की निंदा करते हुए सराफा समाज के भाइयों से एकजुट होने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि डकैतों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस मौके पर सोनार समाज जिला प्रभारी सोमनाथ वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मसुरिया दीन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, शंकरगढ़ प्रभारी बच्चा सेठ, जीतेंद्र सोनी, मुकेश सोनी, बच्चा सोनी, दिलीप सोनी, रामलोटन वर्मा, वीरेंद्र सोनी, अवधेश सोनी, बिरजू सोनी, मैकू सोनी, अनिल सोनी, धीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।