प्रयागराज. 23 मई को प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य शंकरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित यह जनसभा राजा शंकरगढ़ महेंद्र प्रताप सिंह की कोठी पर पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।
बारा विधायक डा. वाचस्पति ने बताया कि जनसभा में राजा शंकरगढ़ महेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से जनसभा को सफल बनाने की अपील की है। डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर राजा कमलाकर इंटर कालेज प्रांगण में लैंड होगा। यहां से कार द्वारा केशवप्रसाद मौर्य जनसभा स्थल तक पहंचेंगे। बताते चलें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंच साझा किया था।