युवक की मौत के बाद जमीन बेचने पहुंच गई तथाकथित पत्नी, हंगामा
भांजे ने जताई आपत्ति, उप निबंधक दफ्तर में घंटों रहा अफरातफरी का माहौल
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). सोरांव तहसील के उप निबंधक कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब कस्तूरीपुर गांव की एक तथाकथित पत्नी अपने पति की मौत के पश्चात राजस्व अभिलेखों में बिना वरासत दर्ज कराए बैनामा करने की कोशिश कर रही थी। इस प्रकरण को लेकर उप निबंधक दफ्तर में घंटों शोर-शराबा व अफरातफरी का माहौल रहा।
जानकारी के मुताबिक कस्तूरीपुर गांव निवासी मिठाईलाल पुत्र रामेश्वर की बीते दिनों मौत हो गई थी। इसके पश्चात पत्नी उर्मिला देवी बुधवार को जमीन बेचने करने पहुंच गई। इसकी जानकारी जब मिठाईलाल के भांजे राजबहदुर उर्फ नन्हे को हुई तो वह ग्राम प्रधान राजेंद्र त्रिपाठी समेत कई लोगों को साथ लेकर सोरांव तहसील पहुंचा और पत्नी के द्वारा किए जा रहे बैनामे पर आपत्ति लगा दी, जिसे लेकर घंटों उप निबंधक कार्यालय का कार्य बाधित रहा।
स्कूल पढ़ने गए कक्षा दो के छात्र की मौत, शव छोड़ भाग निकले शिक्षक |
हम भारत के पढ़े-लिखे लोग, जिसे सड़क पर चलना भी सिखाना पड़ता है! |
मृतक मिठाईलाल के भांजे राजबहादुर उर्फ नन्हे का आरोप है कि उनके मामा मिठाईलाल दोनों आंखों से अंधे थे। जिनकी कई वर्षों से वह करते आ रहे थे। आरोप है कि मामा मिठाईलाल के मरने के पश्चात तेरहवीं के दिन ही मामी उर्मिला देवी अपने भाइयों के साथ मायके चली गईं। जिस के संबंध में होलागढ़ पुलिस को पूर्व में अवगत कराया गया था।
भांजे राजबहादुर उर्फ नन्हे का कहना है कि उनके मामा मिठाईलाल की शादी नहीं हुई थी। जमीन-जायदाद के लालच में योजनाबद्ध तरीके से उर्मिला देवी को उनके साथ भेजवाया गया था और आज भू माफियाओं द्वारा उर्मिला देवी का नाम बिना राजस्व अभिलेखों में दर्ज हुए ही जमीन का बैनामा कराने पहुंच गई।
SDM Jyoti Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी निलंबन की गाज |
बिन बरसात बढ़ रहा गंगा-यमुना में पानी, सैलाब देखने को हो जाइए तैयार |