बीआरसी जसरा में पैरेंट्स काउंसिलिंग का आयोजन, 85 अभिभावकों ने की सहभागिता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के जागरुक करने, पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित करने और स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य के साथ मंगलवार को पैरेंट्स मीटिंग (काउंसिलिंग) का आयोजन किया गया। बीआरसी जसरा में आयोजित पैरेंट्स काउंसिलिंग में अभिभावकों से अपील की गई कि सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी नियमित रूप से विद्यालय भेजें, जिससे दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
बीआरसी जसरा में हुई काउंसिलिंग में अभिभावकों ने खासी रुचि दिखाई और 85 अभिभावकों ने सहभागिता की। अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने अभिभावकों को पाल्यों की समुचित शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को जब स्कूल और शिक्षा सेजोडा जाएगा तो उनके अंदर अपने आप बदलाव आएगा, जिसे अभिभावक महसूस कर सकेंगे।
बच्चों के सर्वांगीण विकास केलिए सभी अभिभावक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और स्कूल आ सकने वाले दिव्यांगों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल एजुकेटर अरविंद मिश्र व ममता सोनकर द्वारा दिव्यांगता की पहचान, कारण, बचाव के साथ योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान अभिभावकों को दिव्यांगों की शिक्षा से जुड़ी स्टेशनरी के साथ स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक लक्ष्मी सागर, ज्ञानेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार उपस्थित रहे। संचालन एआरपी सतीश कुमार कुशवाहा ने किया।