अवध

Prayagraj: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को मुंडेरा मंडी (Prayagraj) स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर लाइट, पीने के पानी, शौचालय, साउंड सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाए चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी की भी समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि को भी देखा। साफ-सफाई और बेहतर किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, एडीएम (सिटी) मदन कुमार आदि मौजूद रहे।

 Municipal elections 2023: उड़नदस्ता टीम को कार से मिले दस लाख रुपये
धारदार हथियार से भाई ने की थी बहन की हत्याः पड़ोसी युवक से था अफेयर
Konia needs a Concrete Bridge: कोई भी बनवाए, हमें तो बस पक्का पुल चाहिए

मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगम सभागार में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतगणना के संबंध में विचार-विमर्श किया। शिकायतें सुनते हुए सुझाव भी लिया। जिला निर्वाचनअधिकारी ने कहा कि मतगणना के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम हर्षदेव पांडेय, मदन कुमार, जगदंबा सिंह समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button