अवधराज्य

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने दिया वीर शहीदों को सम्मानः उमेशप्रताप

विधानसभा रामपुर खास के अचकवापुर में समाजवादी पार्टी ने लगाई चपाल

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). वह धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ही थे, जिन्होंने देश की सीमा पर सरहद शहीद होने वाले जवानों के पार्थिव शरीर को ससम्मान घर भेजवाने का कार्य किया। वह मुलायम सिंह यादव ही थे, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव व अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष उमेश प्रताप यादव ने कही।

उमेश प्रताप यादव अचकवापुर (विधानसभा रामपुर खास) ग्रामसभा में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे। जनचौपाल में जुटे लोगों से उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार में हर वर्ग को सम्मान मिला और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिला। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में एसपी सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है।

सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल भी धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज की सेवा करते आ रहे हैं। आजकल कुछ लोग पांच किलो राशन के पीछे पड़े हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग के नौजवानों, युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया।

विपक्षी दल के नेताओं ने भगवान श्रीराम को भी भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उमेशप्रताप यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार के आने पर अग्निवीर योजना को पूरी तरह से खत्म कर सेना में नियमित भर्ती शुरू की जाएगी। विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो उस आवास को गंगाजल से धोया गया, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहा करते थे।

जनचौपाल से पहले अचकवापुर में घर-घर जाकर सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के लिए समर्थन की अपील की गई। कार्य़क्रम का संचालन एडवोकेट सोनू पासी ने किया। जबकि जनचौपाल को अधिवक्ता अजय कुमार यादव, शूरवीर योद्धा ग्रुप के वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू ने भी संबोधित किया।

चौपाल में अचकवापुर गांव के बच्चे, नवयुवक, बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष के साथ रामलखन यादव, रामपाल यादव, राजेंद्र यादव, कपिल यादव, लल्ला यादव, शिवमूर्ति, अनिल यादव आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button