सीएचसी अधीक्षक शंकरगढ़ डा. अभिषेक सिंह की अगुवाई वाली टीम ने थमाई नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यमुनापार के विकास खंड शंकरगढ़ में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की गई। सीएचसी अधीक्षक शंकरगढ़ डा. अभिषेक सिंह की अगुवाई में जांच टीम ने क्षेत्र के नौढ़िया उपरहार और बसहरा उपहरा में कई क्लीनिक की जांच की।
इलाके में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम के आने की सूचना लगते ही ज्यादातर झोलाछाप डाक्टरों ने अपनी दुकान में ताला लगा दिया और चंपत हो गए। अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने बताया कि दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर समस्त अभिलेखों के साथ मुख्यालय पर हाजिर होने के लिए निर्देशित किया गया है।
जांच के दौरान इन क्लीनिक पर भारी अनियमितता पाई गई। साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं दिखा। ओपीडी के नाम पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एक क्लीनिक पर बाकायदा पेट के रोगी को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही थी।
अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने क्षेत्र में फर्जी क्लीनिक चलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है किवह अपनी हरकतों से बाज आएं। जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।
बताते चलें कि सीएमओ के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा लगातार छापामार अभियान जारी है। एक दिन पहलेही एसीएमओ की अगुवाई वाली जांच टीम ने गंगापार के सैदाबाद क्षेत्र में दो क्लीनिक पर ताला लगाया था।
One Comment