अवध

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, यह भारत की आत्माः संतोष त्रिपाठी

कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़े का  रंगारंग आगाज

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ में गुरुवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन, हिंदी दिवस (hindi diwas) पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कितक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी प्रवक्ता मीरा श्रीवास्तव ने मातृभाषा हिंदी के महत्व व इतिहास को दर्शाते हुए की।

विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी पखवाड़ा को कार्यालय तक ही सीमित न होकर जनमानस तक लाने की आवश्यकता है। संतोष त्रिपाठी ने कहा, हिंदी सिर्फ भाषा तक सीमित नहीं। यह हमारी आत्मा है। पूरा भारत इसी में बसता है। हिंदी को हिंदी दिवस (hindi diwas) तक सीमित रखने के स्थान पर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। धरती पर 60 करोड़ से अधिक लोग हिंदी का प्रयोग करते हैं।

 हिंदी राष्ट्र के गौरव और अभिमान की भाषाः प्रोफेसर आशीष जोशी
 हिस्ट्रीशीटर को भी मिला था असलहा, चार का लाइसेंस निरस्त

विद्यालय के छात्र अमित तिवारी, हर्ष, ज्योति ने कबीर दास की सुंदर कविताओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कामर्स अध्यापक सुधीर नारंग ने किया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय ने कहा कि मातृभाषा हिंदी के संवर्धन के लिए शब्दकोश का होना अत्यंत आवश्यक है। अध्यापक मणिशंकर दुबे ने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने के लिए हमें हिंदी भाषा पर सदा ध्यान देना चाहिए।

hindi diwas पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, पंकज मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, राजेश गोस्वामी, नवीन विश्वकर्मा, अनुज पांडेय, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, मधु, दीपा, स्मिता, वंदना, ऊषा आदि उपस्थित रहीं।

मेरी माटी-मेरा देशः शंकरगढ़ के गोबरा हेबार में तैयार होगी सबसे बड़ी वृक्ष वाटिका
बेहतर संवाद करने से खत्म होगा आयकर विभाग का हौव्वाः लल्लू मित्तल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button