जन्मदिन पखवाड़ा के मौके पर कालेज में हुईं प्रतियोगिताएं, विजेताओं को मिला मेडल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित पखवाड़ा के आठवें दिन राजा कमलाकर सिंह इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में भाषण, निबंध, ग्राफिक डिजाइन, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में आरकेआईसी की पांच दर्जन छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्क्रेच, वोकल फॉर लोकल के तहत मूज निर्माण व चित्रकला, निबंध, ग्राफिक डिजाइन, ड्राइंग, कला के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही भाषण के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता के समापन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा यमुनापार व शंकरगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
प्रतियोगिता में ज्योति देवी, कविता प्रजापति, दीक्षा, प्रिया, अनुष्का, कशिश, प्रांशी सिंह, योगिता, रक्षा वर्मा, पिंकी यादव को सम्मानित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल, आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सराहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की तरफ से रणबीर सिंह, रामबोध खरवार, सिध्दार्थ तिवारी, उमा वर्मा, प्रदीप मिश्र, अनुपम सिंह, राम जतन, राम नरेश, सुशील सिंह, रामानुजन अग्रहरि, सुमित, दिलीप सिंह मौजूद रहे। संचालन मंडल महामंत्री सुजीत केसरवानी ने किया। मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इसी तरह यमुनापार के बीस मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।