साप्ताहिक बंदी के दिन अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की हनुमानजी की मूर्ति, नामजद शिकायत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों के द्वारा हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने और हनुमान मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा है। वर्ग विशेष के तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है कि लालगोपालगंज के वार्ड संख्या 14 में स्थित हनुमान मंदिर में उपद्रव किया गया है। यह घटना, रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन घटी। मामले कोलेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है।
जानकारी केमुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के ददनपुर निवासी कमलेश कुमार यादव पुत्र रामनाथ व मनोज कुमार केसरवानी पुत्र स्व. कंहईलाल केसरवानी के द्वारा हनुमान मंदिर चौराहे पर मिठाई की दुकानचलाई जाती है। उसी के बगल हनुमान मंदिर है। कमलेश कुमार ही मंदिर की देखभाल व पूजापाठ करता है। नवाबगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपित किया गया है कि आज साप्ताहिक बंदी के दिन कुछ अराजकतत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया।
जयंती की सरकारी छुट्टी भी खा गई भाजपा सरकारः मुज्तबा सिद्दीकी |
अंजुमन मेराजे अज़ा की शब्बेदारी में रातभर गूंजी नौहे और मातम की सदाएं |
शिकायत में यह भी आरोपित है कि मंदिर मेंतोड़फोड़ करने वालों ने दानियालपुर में स्थित गाटा संख्या 105, जो कि सार्वजनिक रास्ता है, पर कब्जा कर निर्माण करवा लिया है। इस मामले में वाद विचाराधीन है। फिलहाल मंदिर में तोड़फोड़ व मूर्ति खंडित करने को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है। कमलेश कुमार यादव ने कहा है कि उचित कार्यवाही करते हुए कस्बे में शांति-व्यवस्था बनाए रखें।
चार देशी बम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज. शंकरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को चार देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के प्रतापपुर रोड, गढ़वा किला के पास से की गई है। वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जय सिंह पुत्र महेश सिंह (निवासी ग्राम बड़गड़ी, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चार देशी बम बरामद हुआ है। आरोपी का सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।
अपहरण के प्रकरण में बाल अपचारी गिरफ्तार, तमंचा संग एक अभियुक्त धराया |
Commissioner ने बच्चों संग खाया खाना, चहक उठे आवासीय विद्यालय के बच्चे |