अवध

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

निकाय चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से तैयार है समाजवादी पार्टीः इफ्तेखार हुसैन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महानगर की बैठक चौक महानगर कार्यालय पर हुई। बैठक में संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की स्मृति में 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभी की तैयारियों की चर्चा की गई।

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह के योगदान पर भी चर्चा की जाएगी। संचालन कर रहे निवर्तमान महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि ने बताया कि सपा प्रमुख के निर्देशपर वृहद पैमाने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर को मिलने जा रही 205 करोड़ की सौगात

महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को ज़िले की प्रत्येक विधानसभाओं में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज में उनके योगदान पर चर्चा भी की जाएगी।

इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव को भी हल्के में नहीं लेगी। पूर्व के अस्सी वार्ड के साथ नये परिसीमन के बाद बढ़ी सीटों पर भी शतप्रतिशत जिताऊ प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः डंपर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत

महासचिव रवींद्र यादव ने बताया की सदस्यता अभियान को और व्यापक किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण यह कुछ समय के लिए स्थगित सा हो गया था, लेकिन अब इसे और तेज किया जाएगा। पार्टी की नीतियों और रीतियों कोलेकर जन-जन तक पार्टी पहुंचेगी।

कहा, हमारा लक्ष्य सभी समाज के लोगों को समाजवादी नीति से अवगत कराकर अधिक से अधिक लोगों को सपा का सदस्य बनाना है। बैठक में इसरार अंजुम, मोइन हबीबी, हरिओम साहू, महबूब उस्मानी, मोहम्मद ग़ौस, ओपी यादव, संतोष कुमार निषाद, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, मशहद अली खान, पार्षद अनीस अहमद, ज़फर खान डब्बा, रमीज़ अहसन, विनोद सोनकर, हाजी सलामत उल्ला, काशान सिद्दीक़ी, विजय महतो, विशाल निषाद, संदीप कुमार, अंकित पटेल, रीता मौर्या, रेनू गौतम, भोला पाल, अजय यादव, शिवशंकर विश्वकर्मा, राजेश कुमार, पप्पू पासी, मोहम्मद हामिद, हसीब, सऊद, शाकिब, अजय यादव, हर्षित कुशवाहा, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद ज़ाहिद, फय्याज़ अली, महेंद्र सिंह, शालू पासी,विवेक जायसवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button