अवध

Namami Gange: ‘घाट पे हाट’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं की सहभागिता पर जोर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नमामि गंगे (Namami Gange) में युवाओं की सहभागिता परियोजना के तहत दो दिवसीय ग्रामस्तरीय 50 गंगादूतों का प्रशिक्षण एवं आज़ादी के महा उत्सव के तहत ‘घाट पे हाट’  कार्यक्रम का आयोजन राम दुलार इंटर कॉलेज  (Ram Dular Inter College, Prayagraj) में किया गया।  वन विभाग (Forest Department), नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज (Nehru Yuva Kendra Prayagraj) एवं वन्य जीव संस्थान (Wildlife Institute) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय सिंह, जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा, वन विभाग से वन दरोगा, वन संरक्षक,  भारतीय वन्य जीव की टीम शामिल हुई।

यह भी पढ़ेंः हत्या का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े की थी कैदी लाखन की हत्या

क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चेः प्रथम दिवस जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने सभी को हाट में घाट के बारे में विस्तर से बताया। कहा कि गंगा किनारे वाले क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को गति और पहचान देने के लिए घाट में हाट (Ghat Mein Haat) कार्यक्रम शुरुआत की जा रही है। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के बारे में अवगत कराया। वन्य जीव संस्थान की टीम ने गंगा एवं उसमें रहने वाले जलीय जीव के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता (quiz competition) का भी आयोजन किया गया, जिसमें टॉप तीन बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इसके पश्चात प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी युवाओं ने गंगा स्वच्छता पर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ेंः बागपत और सहारनपुर में हादसाः बाइक सवार पांच लोगों सहित नौ लोगों की मौत

नुक्कड़ नाटक के जरिए गंगा को बचाने की अपीलः कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में जिला गंगा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान की टीम ने ‘गंगा को पावन रहने दो’  कार्यक्रम पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक से लोगो का मन मोह लिया। युवा गंगादूतों ने गंगा गीत,  नाच, कविता आदि प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विकास खंड अधिकारी धीरेंद्र यादव (Block Development Officer Dhirendra Yadav) ने  गंगा दूतों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में  स्वयंसेवक बबिता, कुसुम, अमन, रोहित का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button