प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा थाना क्षेत्र के भेलांव गांव में भूमि विवाद में हुई मनीष मिश्र (27) पुत्र संतोष मिश्र की हत्या के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व रविवार को भी हत्यारोपी दीपक कुमार पांडेय पुत्र कृष्णबिहारी पांडेय (निवासी भेलांव, बारा) को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बारा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि धारा 302, 307, 506, 34 के तहत वांछित चल रहे हत्याभियुक्त श्यामाकांत पांडेय पुत्र स्व. जमुनाप्रसाद पांडेय (निवासी भेलांव,बारा) को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी गींज गांवकी तरफ रोड पर स्थित पुलिया से कुछ दूरी से की गई। पूछताछ के बादआरोपी काचालान भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान,एचसीपी देवेंद्र सिंह, अजीत कुमारयादव शामिल रहे। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को भेलांव गांव में खेत में पिता संतोष मिश्र के साथ काम कर रहे मनीष मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या जमीनी विवाद में की गई थी।