भदोही (संजय सिंह). हीटवेव से हर कोई त्राहि-त्राहि कर रहा है। भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना और तनिक भी असावधानी भारी पड़ जा रही है। मंगलवार को कोइरौना थाना क्षेत्र में किसी कार्य से बाहर निकले बुजुर्ग की राह चलते मौत हो गई। आशंका है कि बुजुर्ग लू की चपेट में आ गए थे। प्राथमिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द करदिया।
जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के सदाशिव पट्टी गांव के रहने वाले 80 वर्षीय चंद्रभूषण मंगलवार को दिन में किसी कार्य से जंगीगंज बाजार गए थे। जंगीगंज मोड़ पर वह वाहन से उतरे और उतरते ही सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े। साथ रहे लोगों ने उन्हे संभाला और तत्काल पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रभूषण को जंगीगंज हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ऋषिदेव शुक्ल ने बताया कि लू लगने से मौत हुई है। सूचन पर परिजन मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों के कहने पर लिखापढ़ी करते हुए शव उनके सुपुर्द कर दिया गया।