भदोही (संजय सिंह). औराई पुलिस ने बीती रात एक बाग में फड़ जमाए बैठे जुआरियों को गिरफ्तार किया है। धरे गए आधा दर्जन जुआरियों के कब्जे व मौके से कुल 13 हजार रुपये बरामद हुआ है।
औराई थाने के एसआई अर्जुन सिंह ने बताया कि वह अपने समकक्ष कमल टावरी और पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जानकारी मिलने पर उन्होंने ग्राम राजापुर में नहर के पास स्थित बाग में छापा मारा, जहां पर आधा दर्जन लोग जुआ खेलते हुए मिले।
पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को हिरासत में लेते हुए मौके से 11,500 रुपये, तलाशी में 2,240 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। औराई पुलिस ने धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत सूरज कुमार चौहान पुत्र राममिलन चौहान (औराई), पिंटू पुत्र राजेंद्र खां (जेठूपुर), इरशाद पुत्र सहमद (जेठूपुर), रवींद्रनाथ पुत्र खुशियालचंद्र बिंद (कोइलरा), राज सोनकर पुत्र स्व. सखीचंद्र सोनकर (नरथुआ) और संजय कुमार मोदनवाल पुत्र कल्लू मोदनवाल (औराई) चालान भेज दिया है।
छापा मारने वाली टीम में एचसीपी संजीव कुमार सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश कुमार व श्यामसुंदर यादव भी शामिल रहे।