ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

Bhadohi Police: डीबीबीएल गन और पिस्टल का लाइसेंस निरस्त

भदोही (संजय सिंह). अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी भदोही पुलिस हर उस कड़ी को तोड़ने में लगी हुई है, जिससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भदोही पुलिस ने दो असलहों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसमें एक डबल बैरल गन और एक पिस्टल का लाइसेंस शामिल है।

एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही धारकों के आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए की गई है। पहला असलहा लाइसेंस (डीबीबीएल गन) औराई क्षेत्र द्वारिकापुर निवासी दलश्रृंगार सिंह पुत्र स्व. सत्यदेव सिंह का निरस्त किया गया है। दलश्रृंगार काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त चल रहे थे।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 34 लोगों का शांतिभंग में चालान

इसी क्रम में दूसरा असलहा भदोही थाना क्षेत्र से निरस्त किया गया है। एसपी ने बताया कि भदोही क्षेत्र के शस्त्र धारक के नाम पिस्टल का लाइसेंस था, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

दूसरी तरफ जनपदीय पुलिस ने 34 लोगों का धारा 151, 107, 116 के तहत चालान किया है।  औराई क्षेत्र के खमरिया बाजार से तीन, मटकीपुर से तीन लोगों का चालान भेजा गया है। कोइरौना क्षेत्र के ग्राम सीतामढ़ी से दो, दुर्गागंज क्षेत्र ग्राम हदुआ से एक, कुढ़वा से एक, ग्राम टेमा से चार, ऊंज थाना क्षेत्र के ग्राम सबरी से दो, बनकट खास से एक, पूरेनगरी से चार लोगों काचालान भेजा गया है।

इसी क्रम में ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदापुर से दो, गोपीगंज क्षेत्र के ग्राम बिसा से एक, अनारापुरा से दो, ग्राम गांधी से चार और थाना भदोही क्षेत्र के ग्राम दरोपुर से चार लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button