The live ink desk. इस मानसून सीजन में बाढ़ से बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है। केरल के वायनाड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू में आई विनाशकारी बाढ़, भूस्खल, बादल फटने की घटनाओं के साथ बाढ़ में लोगों के बहने की भी घटनाएं सामने आईं।
पंजाब-हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र होशियारपुर में रविवार को एक इनोवा कार बाढ़ का पानी में बह गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए ज रहे हैं। यह हादसा जेजो दोआबा में भीषण बाढ़ के चलते हुआ।
हादसे के बाद ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और बाढ़ में बही कार सवार लोगों की तलाश शुरू, जिसमें नौ लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि दो की तलाश जारी है।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक सभीलोग हिमाचल के रहने वाले थे। एसएसपी होशियापुर के मुताबिक भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। जिस समय यह हादसा हुआ, बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था और उसी दौरान कार से निकलने की कोशिश में यह हादसा हो गया।
तेज बहाव के कारण भारी-भऱकम कार ताश के पत्ते की तरह बरसात के पानी में बह गई। कार को बहता देख आसपास केलोग मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन सिर्फ एक को ही बचाया जा सका।