प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में है। सीएम ने पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता व कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता के घर जाकर नवविवाहित दंपती को आशीष दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता के आवास पहुंचने पर अभिलाषा गुप्ता ने आरती उतारकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इसके पश्चात नंदगोपाल गुप्ता ने सपत्नी योगी आदित्यनाथ का चरण स्पर्श किया। तत्पश्चात नंदी के नवविवाहित पुत्र व पुत्रवधू ने भी चरण स्पर्श का आशीर्वाद लिया।
योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री व उनके परिवारीजनों से कुशलक्षेम पूछा। बताते चलें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे का विवाह हुआ है। शनिवार को प्रयागराज में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है।
दूसरी तरफ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने भी नंदगोपाल गुप्ता नंदी के घर पहुंचकर कैबिनेट के साथी नंदगोपाल गुप्ता के बेटे व बहू को आशीष दिया।