रेंजर प्रशिक्षणः पहले दिन टोली निर्माण और स्काउटिंग का सीखा हुनर
केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
भदोही (विष्णु दुबे). केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय, औराई में सोमवार को पांच दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। पहले दिन रेंजर्स प्रतिभागियों को टोली निर्माण, स्काउटिंग और ध्वज शिष्टाचार की जानकारी दी गई, साथ ही व्यायाम भी कराया गया।
पांच दिन चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने मां वीणापाणि की के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। रेंजर्स लीडर डा. श्वेता सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी प्राध्यापकों को माला, स्कार्फ व टोपी पहनाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः भीषण सड़क हादसे में खिचड़ी लेकर जा रहे पिता-पुत्र की मौत, दो गंभीर
यह भी पढ़ेंः प्राथमिक विद्यालय कुकुरहटाः स्कूल है या ग्रामीणों का स्टोर रूम!
प्राचार्य ने रेंजर्स की सभी छात्राओं से पूरे मनोयोग व अनुशासित होकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने की अपील करते हुए कहा, कि इस तरह की गतिविधियों से ही छात्राओं के मानसिक, शारीरिक, चारित्रिक व व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन डा. कृष्ण कुमार एवं रेंजर्स लीडर डा. श्वेता सिंह ने किया।
इस मौके पर डा.आकांक्षा त्रिपाठी, डा. रीना सिंह, डा. आराधना वर्मा, डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. लक्ष्मी यादव, डा. रमोद कुमार मौर्य, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डा. सुचिता वर्मा, विनोद कुमार, ज्योत्सना जायसवाल, मोहम्मद आकिफ तौफ़ीक़, डा. कृष्ण कुमार, डा. सोहन कुमार यादव, प्रवीण राय, अनुज कुमार सिंह, डा. अमरनाथ जैन, डा. अरविंद कुमार उपाध्याय, डा. योगेंद्रलाल वर्मा एवं श्वेता त्रिपाठी मौजूद रहीं।