अवध

16 अप्रैल को हनुमान मंदिर से निकलेगा पेंशन संवैधानिक मार्च

मार्च की सफलता के लिए शंकरगढ़ में हुई अटेवा की बैठक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पेंशन संवैधानिक मार्च की सफलता के लिए अटेवा की जिला संयोजिका की अगुवाई में शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक गुरुवार को शंकरगढ़ में हुई । बैठक के माध्यम से सभी लोगों से अपील की गई कि 16 अप्रैल को निकलने वाले पेंशन संवैधानिक मार्च में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं।

अटेवा की जिला संयोजिका नीलम सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा। उसी के तहत प्रयागराज में भी 16 अप्रैल को डायट से पत्थर गिरिजाघर तक मार्च निकाला जाएगा। जिसमें हम पेंशन विहीन साथियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाना है।

 गो आश्रय स्थलों को बनाएं छायादार, अंदर-बाहर लगवाएं पौधाः प्रेमप्रकाश
Nehru Yuva Kendra: रैली निकल युवाओं ने जगाई जल संरक्षण की अलख
गौर समाज के संरक्षक का सड़क हादसे में निधन, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बैठक में उपस्थित लोगों से कहा गया कि सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अभी से संपर्क करना शुरू कर दें, जिससे 16 अप्रैल को भारी संख्या में लोग पेंशन संवैधानिक मार्च का हिस्सा बन सकें। पेंशन हम सबका हक है, उसे हम लेकर रहेंगे। इसके लिए हम सबको विजय कुमार बंधु द्वारा जो आह्वान किया जाए, उसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है।

नीलम सिंह ने बताया कि अन्य प्रदेशों में जो पुरानी पेंशन बहाल हुई है, वहां के कर्मचारियों की एकजुटता का नतीजा है। जब हम सब एक रहकर पुरानी पेंशन की मांग को रखते रहेंगे तो आज नहीं तो कल, सरकार को हमारी मांग माननी पड़ेगी और पुरानी पेंशन जरूर बहाल होगी। इस मौके पर कुंवर बृजेश सिंह जिला संगठन मंत्री, कमलेश सिंह जिला संगठन मंत्री, दिनेश सिंह ब्लाक संयोजक, शेष प्रताप सिंह ब्लाक अध्यक्ष वैचारिक शिक्षक संघ, मनीष सिंह, बालेंद्र सिंह, गरुण सिंह, अरूण सिंह, कमलेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button