The live ink desk. उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अभय कुमार सिंह पर आरोप है कि वह बलात्कार पीड़ित युवती को एससी-एसटी अत्याचार उन्मूलन योजना की धनराशि का लाभ दिलवाने में आनाकानी कर रहे थे। जबकि पीड़िता पिछले एक साल से लगातार उनके दफ्तर का चक्कर लगा रही थी।
निलंबन की यह कार्रवाई विभागीय राज्यमंत्री असम अरुण के निर्देश पर करवाई गई जांच के बाद शासन की तरफ से की गई है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अभय कुमार सिंह योजना में लापरवाही बरतने के साथ-साथ शासकीय कार्यों में शिथिलता बरत रहे थे।
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि ऐसे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी, जो नागरिकों को योजनाओं का लाभ देने में हीलाहवाली करते हैं, उनको सचेत किया जाता है कि अपनी कार्यशैली और रवैये में सुधार लाएं, अन्यथा की स्थिति में नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।