प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के नवविवाहित बेटे और बहू का मंगलवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा कन्नौज जनपद में आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। दोनों का विवाह महज 19 दिन पहले हुआ था। कुछ दिन पहले ही नंदी कीतरफ से प्रीतिभोज काआयोजन किया गया था।
यह हादसा इतनाभीषण था कि मंत्री के बेटे की मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़ गए। इंजन दूर जा गिरा। जानकारी के मुताबिक नंदगोपाल गुप्ता का बेटा अभिषेक और बहू डा. कृष्णिका मंगलवार को दिल्ली से लौट रहे थे। कार अभिषेक ड्राइव कर रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही यह आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र में पहुंची, अनियंत्रित होगई और डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होगया। इंजन निकलकर दूर जा गिरा। संयोगअच्छा था कि कार के एयरबैग खुल गए और दोनों की जान बच गई। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल मदद कीऔर पुलिस को सूचित किया।
मंत्री के बेटे-बहू के दुर्घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार केलिए ले जाया गया, जहां से दोनों को आगे के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। मंगलवार की शाम सात बजे दोनों को मेदांता हास्पिटल लखनऊ लाया गया। जहां दोनों कीजांच व उपचार किया गया।
कार की हालत देखने के बाद यहीप्रतीत हो रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ होगा, कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। स्थानीय लोगों की माने तो कार बहुत तेजी से जा रही थी। इसी दौरान कार बेकाबू होगई और बिजली के पोल से टकराते हुए पलट गई।
One Comment