एनटीपीसी नहर पुलिया के पास से किया गया गिरफ्तार, 315 बोर का दो तमंचा बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसओजी (यमुनानगर), बारा और शंकरगढ़ थाने की संयुक्त पुलिस टीन ने धारा 302 में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एनटीपीसी नहर पुलिया के पास से की गई है। गिरफ्त में आए हत्यारोपियों केपास से 315 बोर का दो तमंचाऔर कारतूस बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी कब्जे में लीहै।
बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि धारा 302, 307, 506, 34, 120 बी के मामले में साकेत बिहारी पांडेय उर्फ राजेश पांडेय पुत्र श्यामाकांत पांडेय और आकाश पांडेय पुत्र साकेत बिहारी पांडेय उर्फ राजेश पांडेय (निवासीगण ग्राम भेलांव, बारा) वांछित चल रहे थे।
इनकी तलाश में पुलिस टीमेंलगी हुई थी। मंगलवार को सटीक मुखबिरी पर दोनों हत्यारोपियों को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एनटीपीसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों का चालान भेज दिया है।
गिरफ्तार करनेवाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सचान, एसआई रामाश्रय यादव, अरविंद कुमार, शुभम पिपरैया, टीकम सिंह, नवीन कुमार सिंह, केके पांडेय, रणजीत सिंह, प्रमोद यादव समेत एसओजी यमुनानगर की टीम भी शामिल रही।
दो हत्यारोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
बताते चलें कियह हत्या भूमि विवाद में की गई थी। बारा थाना क्षेत्र के भेलांव गांव में भूमि विवाद को लेकर खेत में काम करने के दौरान मनीष मिश्र (27) पुत्र संतोष मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बारा पुलिस के द्वारा दीपक कुमार पांडेय पुत्र कृष्णबिहारी पांडेय के अलावा श्यामाकांत पांडेय (निवासीगण भेलांव, बारा) को गिरफ्तार किया जा चुका है।