प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शुक्रवार को बारा थाना क्षेत्र में एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने पिता के साथ खेती किसानी के कार्य में लगा हुआ था। खेत में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया, घायल को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही बारा थाने की पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया. शव को चीरघर भेज दिया गया है।
डीपी यमुनापार श्रद्धा पांडेय ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की सूचना मिली है। हत्या में चार लोगों के शामिल होने की खबर है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बारा थाना क्षेत्र का भेलाव गांव शुक्रवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली की चपेट में आने से मनीष मिश्र (27) पुत्र संतोष मिश्र की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
संतोष मिश्र ने बताया कि होली पर आरोपी राजेश उर्फ साकेत बिहारी पांडेय से विवाद हुआ था। उसी बात से खुन्नस खाए राजेश ने अपने पिता व चचेरे भाई के साथ खेत पर हमला कर दिया।
तीन गोली मनीष को लगी। उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटा की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एसीपी बारा व कौंधियारा के साथ मौके पहुंचकर छानबीन की।