सीएमओ ने किया उपकेंद्र गेराई का औचक निरीक्षण
भदोही (संजय सिंह). मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने गुरुवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र गेराई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एएनएम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं। उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान बाउंड्री वॉल टूटी मिलने पर नाराजगी जताई गई।
वीएचएनडी सत्र के निरीक्षण के दौरान सीएमओ को एएनएम संगीता सुमन द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। आशा सीता देवी द्वारा बताया गया कि मतदान के पहले ओआरएस का पैकेट दिया गया था और पहले गुरुवार की बैठक में 16 ओआरएस पैकेट दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि वीएचएनडी सत्र के लिए दो तख्त ले लिया गया है। जबकि पर्दा और स्टैंड अभी तक नहीं लिया जा सका।
इसके उपरांत सीएमओ ने उपकेंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बाउंड्री वॉल टूटी मिलने और शौचालय सही नहीं होने पर नाराजगी जताई। संबंधित को बाउंड्री वॉल का निर्माण और शौचालय को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय को आदेशित किया कि वे इस संबंध में गांव के प्रधान और एसडीएम से वार्ता करें।
उपकेंद्र पर जो भी कमियां हैं, उसे 20 जून तक सही करा लिया जाए। अन्यथा की दशा में सीएचसी गोपीगंज के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय, सीएचओ विभा पाल व एएनएम संगीता सुमन का वेतन तब तक देय नहीं होगा। जब तक उपकेंद्र पर कार्य पूरा नहीं हो जाता है।