पूर्वांचलराज्य

गठबंधन को अपार स्नेह देने के लिए मतदाताओं का आभारः राजेंद्र कुमार

कांग्रेस ने धन्यवाद यात्रा कर चौपाल लगाई, मतदाताओं का जताया आभार

भदोही (संजय सिंह). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को मिले अपार जनसमर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभावार धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया, चौपाल लगाई गई और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

चौपाल की शुरुआत भदोही विधानसभा से की गई। नगर कार्यालय में मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि भले ही हम लोग भदोही लोकसभा सीट हार गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की अधिकांस सीटों पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। यूपी में बीजेपी की एक बड़ी हार हुई है। आगे भी उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाने के लिए युवा, महिला, किसान, मजदूर व व्यापारी सहित सर्व समाज के लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में एक साथ आएंगे।

उन्होंने कहा, जनपद में तीन विधानसभा है। विधान सभावार धन्यवाद यात्रा व चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत भदोही विधानसभा से की गई है। 14 व 15 जून को जिले की अन्य दोनों विधानसभा में मतदाता धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं को गठबंधन प्रत्याशी को दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया जाएगा।

इस मौके पर करमचंद बिंद, वसीम अंसारी, राजेश्वर दुबे, मसूद आलम, महेश मिश्र, नाजिम अली, स्वालेह अंसारी, हरिश्चंद्र दुबे, अकबर अंसारी, शमशीर अहमद, मो. इजहार, आजाद हुसैन, परवेज अंसारी, शम्शुल हक हाशमी, शक्ति मिश्र, नितिन सिंह, महफूज आलम, महबूब आलम मौजूद रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button