भदोही (संजय सिंह). 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। निर्वाचन कार्मिकों के बैंक खाते में भेजी गई ऑनलाइन धनराशि (पारिश्रमिक) वापस करने का निर्देश दिया है, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सामान्य निर्वाचन में ड्यूटी में अनुपस्थित रहे 105 अध्यापकों के जून माह के वेतन पर रोक लगाई हैं।
बीएसए ने संबंधित समस्त अध्यापकों का माह जून का वेतन, मानदेय भुगतान प्रतिबंधित करते हुए निर्देशित किया है कि उक्त के संबंध में साक्ष्य सहित अपना-अपना स्पष्टीकरण 20 जून तक उपरोक्त विवरण के अनुसार धनराशि जमा करते हुए चालान की द्वितीय प्रति के साथ सुसंगत साक्ष्यों सहित कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं।
संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में यह मान लिया जाएगा कि उक्त प्रकरण के संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और कार्य एवं दायित्व के प्रति बरती जा रही लापरवाही धोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में गिनी जाएगी और विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी।