डीआईजी मिर्जापुर ने पुलिस अधीक्षक के साथ की अपराध की समीक्षा, बकरीद की तैयारियों का लिया जायजा, निस्तारण में तेजी के निर्देश
भदोही (संजय सिंह). डीआईजी मिर्जापुर रेंज आरपी सिंह ने गुरुवार को अपराध समीक्षा बैठक की, साथ ही बकरीद व गंगा दशहरा की तैयारियों का जायजा लिया। एसपी समेत सभी मातहत अफसरों के साथ बैठक में डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि टॉप टेन अपराधियों की निगरानी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा व बकरीद के मद्देनजर हुई बैठक में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं से संवाद का निर्देश दिया। सीओ व एसओ को गश्त बढ़ाने, नियमित चेकिंग करने, चोरी की घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम लगाने का निर्देश दिया।
आईजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कहा। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने की हिदायत दी।
पीआरवी का रिस्पांस टाइम और करें
यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को त्वरित सहायता करने, पीआरवी वाहनों के औसत रिस्पांस टाइम को कम करने की हिदायत दी गई। प्रचलित अभियानों के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा कर, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आम जनमानस के साथ रखें मधुर व्यवहार
कहा, लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने एवं गंभीर अपराध के आरोपियों व पुरस्कार/वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग सख्ती से की जाए। आम जनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए। महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बकरीद के मद्देनजर की गई अपील
- पुलिस प्रशासन ने बकरीद के मद्देनजर जनपदवासियों से अपील की है। मुस्लिम धर्म गुरुओं से पर्व को आपसी सौहार्द, नियमों व परंपराओं के साथ मनाते हुए गंगा-जमुनी संस्कृति को साकार करें।
- बकरीद में पूर्व से चिन्हित स्थानों/घरों व बंद स्थानों पर ही कुर्बानी करें, सार्वजनिक व विवादित स्थान पर कुर्बानी न करें। कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट को नाले अथवा सार्वजनिक स्थान पर न छोड़ें।
- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न की जाए। कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर कदापि पोस्ट न करें। सभी लोग कुर्बानी के उपरांत हरा रंग नाली व कुर्बानी के स्थान पर डाल दें, जिससे उक्त स्थान व नाली का पानी लाल न दिखे। मांस को ढककर ही दूसरे स्थान पर ले जाएं।
- किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना संज्ञान में आए तो उस पर कोई प्रतिक्रिया न करते हुए तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी, पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी।