हिंदी हमारी राजभाषा, अधिक से अधिक करें प्रयोगः प्रकाशचंद्र मिश्र
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, शंकरगढ़ में हिंदी दिवस पर बड़े उत्साह के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हिंदी दिवस पर बोलते हुए प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। हमें हिंदी भाषा से बहुत ही लगाव है, इसलिए सभी को चाहिए कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इसे अपने जीवन में अपनाएं और हिंदी का उपयोग अधिक से अधिक करें।
प्रधानाचार्य ओपी गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा है, हिंदी हमारी पहचान है। अतः हमें हिंदी भाषा को भूलना नहीं चाहिए। किसी मायने में कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई दी।
उप प्रधानाचार्य शीतल सिंह ने सभी बच्चों को हिंदी का महत्व विस्तार से समझाया। हिंदी के अध्यापक इंद्रजीत मिश्र ने हिंदी पर कविता प्रस्तुत कर बच्चों को हिंदी से लगाव के प्रति जागरूक किया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा आठ बी के आयुष विश्वकर्मा को प्रथम, शिवांश सिंह को द्वितीय और अगम सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा स्तर पर इसी प्रतियोगिता में आठ ए की एंजल गुप्ता को प्रथम, अनुप्रिया सिंह को द्वितीय व प्रीती को तृतीय स्थान हासिल हुआ।
व्याकरण प्रतियोगिता में कक्षा 10 की सलोनी सिंह प्रथम, यशी द्विवेदी द्वितीय व कोमल सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग में कक्षा पांच की दीक्षा यादव को प्रथम, श्रेया सिंह को द्वितीय व सौम्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा नौ के आयुष यादव, सिद्धार्थ सिंह व प्राप्ति सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी वाक्य लिखावट प्रतियोगिता में कक्षा छह बी के सव्य प्रकाश को प्रथम, कृतिका सिंह को द्वितीय, अखिल यादव को तृतीय स्थान मिला।
इसी प्रतियोगिता में छह ए की श्रेया सिंह को प्रथम, आकाश सिंह को द्वितीय व आयुष मिश्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यापक ओम प्रकाश सिंह, देव मूर्ति यादव, रामबाबू तिवारी, राहुल राव, सुशांत वर्मा, जानवी जायसवाल, संध्या सिंह, रितु सिंह, सत्येंद्र द्विवेदी, जय केसरवानी, अनिल ओझा मौजूद रहे।
One Comment