अवधराज्य

गर्व करिए, सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है हिंदीः अवधेश कुमार

सरदार पटेल इंटर कालेज, सिकरो, कोरांव में मनाया गया हिंदी दिवसछात्र-छात्राओं ने हिंदी में प्रस्तुत किए नाटक, कथा, कविता और गीत

प्रयागराज (राहुल सिंह). शनिवार को हिंदी दिवस पूरे जनपद में हर्षोल्लास मनाया गया। विशेष रूप से शैक्षिक संस्थानों में हिंदी दिवस पर विविध आयोजन हुए। इसी क्रम में सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य डा. अवधेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया और सभी बच्चों व स्टाफ को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, आज हिंदी न केवल राष्ट्रभाषा के रूप में अपनी वैश्विक पहचान बना रही है, बल्कि यह विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा भी बन चुकी है।

कहा, अपने उदार स्वरूप एवं सर्वग्राहकता के कारण हिंदी ने कई भाषाओं को अपने भीतर आत्मसात कर रखा है। आज देश के विभिन्न धारावाहिक नाटक, फिल्म, मीडिया के क्षेत्र में लोग हिंदी को अपनाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। हालांकि, एक दूसरा पहलू यह भी है कि आज भी मैकाले के कुछ मानसपुत्र अंग्रेजी को ही वरीयता देने पर तुले हुए हैं।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा, हिंदी को पीछे करके अंग्रेजी को आगे बढ़ाने वालों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। हिंदी के प्रवक्ता अभयराज सिंह ने हिंदी के आदि उन्नायकों भारतेंदु हरिश्चंद्र, व्यौहार राजेंद्र सिंह आदि के प्रयासों की जानकारी देते हुए सराहना की और हिंदी को भारत की बिंदी बनाए रखने के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।

इस पर आयोजित कार्यक्रम कोअन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी दिवस पर कविता, नाटक, कथा इत्यादि प्रस्तुत कर हिंदी दिवस मनाया।

कुश्ती और क्रिकेट में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रयागराज. सरदार पटेल इंटर कालेज की खेल प्रतिभाओं ने जनपदीय प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 12 सिंतबर को आयोजित जनपदस्तरीय कुश्ती (बालिका) में विद्यालय की छात्रा ज्योति सिंह (44 किलो भार वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसी तरह संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में कालेज के छात्रों ने प्रथम स्थानप्राप्त किया है। दोनों छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रधानाचार्य, क्रीड़ा प्रभारी अभयराज सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button