पार्टी के जिला कार्यालय में हुआ आयोजन, सप्ताहभर चलेगा पौधरोपण
भदोही (संजय सिंह). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अकिलेश यादव का जन्मदिन सोमवार को पार्टी कार्यालय में मनाया गाय। इस दौरान सपाइयों ने पौधरोपण किया। पौधरोपण अभियान सप्ताहभर चलेगा।
जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर बरगद, पीपल, नीम का पौधा लगाया। जनपद के प्रत्येक गांव में पौधा लगाया जाएगा। कहा कि केक काटकर थोड़े समय के लिए खुशी मिल सकती है, पर पौधरोपण पर्यावरण संकट दूर होगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा वर्तमान समय में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है, ‘शाखाओं’ की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं, पत्तियां, फूल-फल सब अपने आप प्राप्त होता है। कहा, सभी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जमीन से जुड़ें। पौधारोपण के इस आंदोलन को हम जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाएंगे।
इस मौके पर जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, कल्लन यादव, संतोष यादव, केशनारायण यादव, डा. नेब्बूलाल यादव, कमला महतो, सरिता बिंद, जाहिद बेग, रामधनी यादव, रमेश दादा, बाबा खलीफा, प्रदीप वियोगी, रवि, कमलेश प्रजापति, प्रर्मिला यादव, राधेश्याम यादव, सौरभ यादव, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में रमेश यादव दादा ने भी पौधरोपण किया। युवा नेता संतोष यादव समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया।