अवधताज़ा खबरराज्य

48 घंटे में प्रधान हत्याकांड का खुलासाः सब्जी काटने वाली छूरी से रेता था गला

कुंडा कोतवाली पुलिस ने युवती समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू और कपड़े बरामद

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शुक्रवार को हुई ग्राम प्रधान करुणेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कुंडा पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर चाकू, कपड़े बरामद हुए हैं।

दो दिन पहले, शुक्रवार को कुंडा क्षेत्र के जमेठी नहर की पटरी के पास (औसान देवी मंदिर के पास) कार में ग्राम पंचायत डिहवा जलालपुर के प्रधान करुणेश उर्फ पम्मन भारती (34) का रक्तरंजित शव पाया गया था। मामलेमें पुलिस ने धारा  302, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का केस लिखा था।

एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि कुंडा के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुटे थे। रविवार को सटीक मुखबिरी पर कुलदीप कुमार केसरवानी पुत्र स्व. स्वामीनाथ (जलालपुर डिहवा, महेशगज) और सरिता सरोज पत्नी संतोष सरोज (जलालपुर डिहवा) को कुंडा क्षेत्र के खेमीपुर नहर पुलिया से धर दबोचा। दोनों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ियों में फेंका गया चाकू और घर से अभियुक्तों के कपड़े बरामद किए गए।

पूछताछ में सरिता सरोज ने बताया कि वह करुणेश से बातचीत करती थी, लेकिन करुणेश के द्वारा गलत कार्य किए जाने पर उसने करुणेश के खिलाफ महेशगंज थाने में केस दर्ज करवा दिया था। इसके अलावा डेढ़ माह पूर्व करुणेश और इम्तियाज उर्फ कल्लू के बीच मारपीट हो गई थी। इसी वजह से सभी ने मिलकर करुणेश की हत्या की योजना बनाई।

घटना वाले दिन इम्तियाज ने सरिता ने समझौता कराने की बात कही, लेकिन करुणेश इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो दोनों ने कुलदीप को इसमें शामिल किया। कुलदीप के कहने पर करुणेश समझौते की नीयत से सभी से मिलने जमेठी नहर पुलिया के पास चला गया। जहां पर समझौता करने के दौरान इम्तियाज भी मौजूद था।

इम्तियाज को देख करुणेश विवाद करने लगा, इस पर सभी ने मिलकर करुणेश की हत्या करदी। वैसे, समझौता तो एक बहाना मात्र था, सभी लोग हत्या की पूरी तैयारी से आए थे। सरिता सब्जी काटने वाली छूरी अपने साथ ले गई थी। वारदात के बाद कार में ही करुणेश का शव छोड़कर सभी लोग भाग निकले। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के साथ एसआई गोविंद सिंह चौहान, आरक्षी जीतेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, आरक्षी पूजा याद, दीपांजलि गुप्ता भी शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button