बुजुर्गों का अनुभव और युवाओं की ऊर्जा के तालमेल से कालीन उद्योग को दी जाएगी नई दिशा
भदोही (संजय सिंह). सीईपीसी प्रशासनिक समिति सदस्य का चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात अब मतदाता निर्यातक सीईपीस चेयरमैन के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। मतदाता निर्यातक यूपी कोटे से चेयरमैन चाहते हैं।
सीईपीसी के नवनिर्वाचित सीओए रवि पटौदिया ने मंगलवार को एक वार्ता में कहा, हमारा भी मत स्पष्ट है कि भदोही, मीरजापुर परिक्षेत्र से ही कोई सीओए उपाध्यक्ष चुना जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उद्योग की सेवा करने के लिए ही सीओए पद का चुनाव लड़ा था। मतदाता निर्यातकों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका शत्-प्रतिशत निर्वहन करना है। जहां तक सीईपीसी उपाध्यक्ष की बात है तो इंड्रस्ट्री की इच्छा व आदेश होगा तो उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा।
रवि पटौदिया ने कहा, हमारा उद्देश्य उद्योग की सेवा करना है। सेवा के लिए आया हूं। खास यह कि हमें सबको साथ लेकर चलना है, हमें खुशी भी है कि चुनाव के पश्चात सभी सीओए एक हैं। कहीं कोई मनमुटाव नहीं है। सभी उद्योग हित की मंशा रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव परिणाम के पश्चात अब 30 मई को सीईपीसी बोर्ड की पहली बैठक होनी है। बैठक में उद्योग से जुडी समस्याओं का खाका तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान की दिशा में सबका सहयोग लेते हुए कार्य करना है। मतदाता निर्यातकों के फैसले के बावत कहा कि 18 सीओए निर्वाचित हुए हैं, उसमें बुजुर्ग से लेकर ऊर्जावान युवा भी शामिल हैं। बुजुर्गों का अनुभव व युवाओं की ऊर्जा के साथ उद्योग को नई दिशा देने का कार्य किया जाएगा।