पूर्वांचल

भदोही पुलिस का अभियान जारीः गांजा और शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार

औराई और गोपीगंज पुलिस ने 60 लीटर शराब बरामद करते हुए सात को दबोचा

भदोही पुलिस एक गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 4.2 किलोग्राम गांजा बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत आज जनपद में भी आठ तस्करों को दबोचा गया। इनके कब्जे से 60 लीटर शराब, 4.2 किलो गांजा बरामद हुआ है।

औराई थाने के सब इंस्पेक्टर मो0 अकरम खाँ ने चेकिंग के दौरान संतोष कुमार यादव स्व. लल्लन यादव (निवासी ग्राम इटवा) को रेलवे क्रासिंग बारीपुर के पास से 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में दरोगा अशोक सिंह ने रामजीत तिवारी पुत्र दीनानाथ तिवारी (निवासी ग्राम झउआ) को मुसहर बस्ती के समीप से दस लीटर शराब के साथ दबोचा है। एसआई सुरेश सिंह यादव ने वासुदेवपुर तिराहे के पास से श्याम सूरत सरोज पुत्र दुक्खू (निवासी ग्राम वासुदेवपुर) को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों शराब पहुंचाने जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः अमेरिका, यूरोप और दुबई के बाद कोरांव में खुला नाड़ी उपचारात्मक शक्ति केंद्र

सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव ने श्रीकांत दुबे पुत्र सदानंद (निवासी हरिनारायणपुर0, रामा सरोज पुत्र स्व. इसराम (निवासी ग्राम सायर) को उगापुर नहर पुलिया के पास से जबकि दरोगा रामअशीष ने संतोष तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी (निवासी ग्राम तिउरी लोहापुरवा) को दस-दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

दूसरी तरफ भदोही थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने गोलू वनवासी पुत्र स्व. मैनेजर वनवासी (निवासी ग्राम हरीपट्टी) को रेलवे क्रासिंग हरीपट्टी के पास से गिरफ्तार किया है। गोलू वनवासी के पास से 4.2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गोपीगंज के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ओझा ने रामप्रकाश उर्फ मन्ना सरोज पुत्र जगरदेव सरोज (निवासी वार्ड एक, परसीयाल मोहाल) को रेलवे क्रासिंग तेड़वरिया के पास से 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में पेट्रोल पंप और व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button