पूर्वांचलराज्य

5000 एकड़ में फैली है उगापुर हवाई पट्टी, घरेलू उड़ान शुरू करने की मांग

भदोही (संजय सिंह). अपनी कालीन के लिए विश्व प्रसिद्ध कालनीनगरी अर्थात भदोही केपास अपनी हवाई पट्टी भी है। जनपद के उगापुर में स्थित यह हवाई पट्टी 5000 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली है। अब, इस हवाई पट्टी से घरेलू उड़ान की सेवा शुरू करने की मांग उठाई गई है।

जिला योजना समिति सदस्य आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही पूरब में बनारस, दक्षिण में विंध्याचल और पश्चिम में प्रयागराज जनपद की सीमा साझा करता है। कालीन का यहां से अंतरराष्ट्रीय कारोबार होता है। इसलिए जनपद के उगापुर में स्थित हवाई पट्टी को घरेलू उड़ानों केलिए शुरू किया जाए।

उन्होंने बताया कि इस बावत एक पत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भेजकर निष्प्रयोग्य पड़ी हवाई पट्टी को नवनिर्माण और विस्तार करने मांग की गई है। आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि हवाईपट्टी के विस्तार से जनपद के विकास को एक नई गति मिलेगी। यह मोदी के विकास को पंख लगाने जैसा होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यहां के कालीन उद्योग को होगा, जिसका फायदा यहां के कारोबारियों के साथ-साथ राज्य व केंद्र सरकार को भी होगा।

खाद्य सुरक्षा की बैठक 21 को

भदोही. जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की उपलब्धि के संबंध में एक बैठक का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है। यहबैठक पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त खाद्य ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button