प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मेलाधिकारी (महाकुंभ) विजय किरण आनंद ने महाकुंभ 2024-25 के निमित्त शहर में करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। परेड ग्राउंड स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि महाकुंभ के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस है। सभी कार्य़ अक्टूबर-2024 तक पूर्ण हो जाएंगे।
प्रयागराज में 2024-25 में होने वाले महाकुंभ के मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने महाकुंभ के विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि कोई भी कार्य, चाहे वह स्थाई हो या अस्थाई, उसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कार्य में तनिक भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो ऐसा करने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित समस्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लखनऊ से प्रयागराज आए मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने परेड स्थित ट्रिपलसी सभागार में महाकुंभ की समीक्षा के उपरांत विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया, इसमें निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण भी किया।
सपा महिला सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र |
अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले से जुड़ी बैठकों में एकमा को भी शामिल करने की गुजारिश |