अवध

शिक्षा जीवन का मूल आधार, संस्कारों को संजोने की जरूरतः रघुराज सिंह

केवलापति परास्नातक कालेज के स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्य़क्रम

प्रयागराज (योगेश मिश्र). केवलापति परास्नातक कालेज का 12वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बतौर चीफ गेस्ट प्राचार्य रघुराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।

सैदाबाद क्षेत्र के मुगरसन सिधौरा में स्थित केवलापति पीजी कॉलेज के 12वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य रघुराज सिंह ने दीप जलाकर किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है। बिना शिक्षा के जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है। आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कारों को भी संजोने की जरूरत है।

 डिनर के बाद टहलने निकले रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या
 शहीद नंदलाल यादव के घर से एकत्र की गई मिट्टी, एमएलसी निर्मला पासवान ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की आयोजन से छात्राओं को बेहतर माहौल मिलता है, साथ ही जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मनोबल बढ़ता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ अतिथियों को स्वागत करते हुए सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि समेत उपस्थित लोगों ने परिसर में स्थित केवलापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान यज्ञ-हवन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत, कव्वाली, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व दुल्हन ही दहेज है, लुटेरा प्रधानजी पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान हुई प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

सुरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन कर रहे राजकुमार अंजना ने अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों को लोट-पोट कर दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉक्टर एसवी सिंह, विपिन कुमार, संस्थापक सेवा सिंह, अभय प्रताप सिंह, शिप्रा सिंह, सीमा सिंह, चंद्रलाल यादव, श्याम बली यादव, धर्मेंद्र यादव, बृजेश सिंह, सूर्यभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, शक्ति सिंह आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Nipun Bharat Abhiyan: कोरांव में 91.67 फीसद बच्चों ने दी परीक्षा
भाजपा सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षितः रिबू श्रीवास्तव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button