अधिवक्ता से मारपीट का आरोपी दरोगा अवधेश यादव लाइन हाजिर
पिटाई को लेकर 20 जून से आंदोलित थे अधिवक्ता, कोरांव तहसील दिवस में सुनी गई फरियाद
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव तहसील में सप्ताहभर से अधिक समय चला आ रहा अधिवक्ताओं का रोष आज कुछ कम हो गया। अधिवक्ता के साथ मारपीट करने के आरोपी दरोगा को फिलहाल के लिए लाइनहाजिर कर दिया गया है। दूसरी तरफ शनिवार को कोरांवतहसील मुख्यालय पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम कोरांव सुदामा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस फरियादियों के प्रार्थनापत्र लिए गए।
अधिवक्ता मोहम्मद हारून से मारपीट करने वाले दरोगा अवधेश यादव को लाइन हाजिर किए जाने के बाद आज तहसील का माहौल कुछ शांत नजर आया। दरोगा को लाइन हाजिर किए जाने का असर आज के समाधान दिवस पर भी दिखा।
लाठी-डंडा, बल्लम लेकर जुटे दबंगों ने गिराई बाउंड्री, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज |
छापे की खबर सुन शटर गिराकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक, पांच दवाओं का लिया नमूना |
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी के अलावा खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार विनोद सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेंद्र सिंह, खीरी थाना से आए उपनिरीक्षक विनोद कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें ली गईं और उनके निस्तारण का आदेश दिया गया।
दूसरी तरफ फरियादियों का कहना है कि वह लोग एक ही मामले को लेकर पिछले कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। बार-बार हर समाधान दिवस और थाना दिवस में शिकायत करते हैं और निस्तारण नहीं होने पर थक-हारकर घर बैठ जाते हैं।
कंपनी बाग से निकली संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली, माहभर चलेगा अभियान |
समृद्धि एक्सप्रेस वेः Maharastra में आग का गोला बनी बस, 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत |