अवध

तेज आंधी की वजह से संगम में नौ लोग डूबे, चार को बचाया गया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में रविवार को गंगा नदी में डूबने की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली घटना यमुनापार के भीटा घाट पर हुई, जहां चार किशोर नहाते समय डूबने लगे, जिसमें दो को बचा लिया गया, लेकिन दो डूब गए। जबकि शाम के वक्त संगम (Sangam) क्षेत्र में नौ लोग डूब (Nine people drowned) गए।

बताया जाता है कि संगम युवाओं का एक समूह स्नान करने पहुंचा था। शाम के तकरीबन साढ़े छह बजे तेज हवा चलने लगी और इस वजह से गंगा (Ganga) में तेज लहरें उठीं। तेज लहर उठने के कारण जो लोग गंगा की धारा में आगे निकल गए थे, वह डूबने लगे। तेज हवा के बीच लोगों को डूबता देख मौके पर मौजूद जल पुलिस व पीएसी की फ्लड कंपनी व स्थानीय गोताखोरों ने साहस दिखाते हुए चार लोगों को बचा (four were rescued) लिया, लेकिन पांच लोग डूब चुके थे। हालांकि जल पुलिस, पीएसी के साथ गोताखोरों ने अपना पूरा प्रयास किया, अंधेरा होने तक तलाशी अभियान चला, लेकिन पांचों का कोई सुराग नहीं लगा।

सामूहिक प्रयास से होगा पर्यावरण और जल का संरक्षणः अनामिका चौधरी
 स्थानांतरण पर जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल को दी गई विदाई

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि संगम क्षेत्र में युवाओं के समूह के डूबने का हादसा शाम तकरीबन साढ़े छह बजे हुआ। जिसमें चार लोगों को जल पुलिस व पीएसी के द्वारा बचा लिया गया था,  सुमित विश्वकर्मा पुत्र शिवमंगल (निवासी सतना, मध्य प्रदेश), विशाल पुत्र विजय वर्मा (मुंगेर, बिहार),  महेश्वर वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा (मऊ, उत्तर प्रदेश), उत्कर्ष पुत्र विजय कुमार (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) और अभिषेक अग्रहरि पुत्र जगदीश अग्रहरि (निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) को नहीं बचाया जा सका।  पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोमवार को सूर्योदय होने के साथ ही पांचों की तलाशी का अभियान फिर सेचलाया जाएगा। इसके लिए और टीमें भी लगाई गई हैं।

प्राथमिक सूचना के मुताबिक रविवार की शाम चली तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ। पांचों प्रतियोगी छात्र बताए जा रहे हैं, जिसमें दो युवक अलोपीबाग तो तीन युवक एक हास्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। गर्मी के दिनों में संगम क्षेत्र में सुबह-शाम स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्नान करने और घूमने वालों की संख्या ठीकठाक थी।

गौरतलब है कि रविवार को ही सुबह की बेला करछना थाना क्षेत्र के भीटा घाट पर दो किशोर डूब गए थे। इस हादसे के दौरान दो किशोरों को बचा लिया गया था,लेकिन चुप्पेपुर (करछना) निवासी साकेत और मंदीप प्रजापति को नहीं बचाया जा सका था।

Bihar में Ganga नदी पर बन रहा खूबसूरत पुल ढहा, जांच के आदेश जारी
डीहा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय चचेरे भाई, SDRF का तलाशी अभियान जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button