अवध

बिना सूचना के गायब चल रहा अल्हवा का पंचायत सहायक निष्कासित

जनसुनवाई में आई घटतौली की शिकायत, अफसरों ने किया स्कूल का मुआयना

प्रयागराज. शिकायतों को जनता के द्वार पर ही निस्तारित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत अल्हवा (विकास खंड कोरांव) में जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की शिकायतें की। घटतौली, जमीन संबंधी शिकायतों के साथ पंचायत सहायक के एक माह से गायब रहने की भी शिकायत की गई। शिकायत का प्रस्तावपेश किए जाने के बाद बीडीओ ने निष्कासन पर मुहर लगाई।

खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव ने घटतौली और राशन देने के नाम पर बार-बारदौड़ाने की शिकायतों पर चेतावनी दी। इसी क्रम में ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी भवन की मांग रखी गई। ग्राम प्रधान ने भी कहा कि जनहित में प्राथमिक विद्यालय अल्हवा में आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया जाए।

 गांव का नाम नहीं बता सकी प्राइमरी की छात्रा, बीडीओ ने जताई नाराजगी
 बीएड के बाद सिविल सर्विसेज में भी स्वर्णिम अवसरः सृष्टि पसरीचा

बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन, शौचालय और आवासीय योजना का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अहद अहमद सिद्दीकी और ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने छोटे मामलों का निपटारा किया। पंचायत सहायक अखिलेश सिंह पटेल बिना बताए एक माह से गायब चल रहे हैं। शिकायत पर निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसका बीडीओ नेअनुमोदन कर दिया। जनसुनवाई में श्रमिकों की समस्याएं सुनी गईं.

अंत में बीडीओ ने समस्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। इस मौके पर अनस अहमद प्रधान प्रतिनिधि, हल्का सिपाही, रोजगार सेवक सूर्यदीन सिंह पटेल, सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।

 पक्की सड़कों से जुड़े गांव, खुले प्राथमिक विद्यालयः केशरी देवी पटेल
क्या होता है ‘गुड टच और बैड टच’, स्कूल में कैंप लगा शंकरगढ़ पुलिस ने समझाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button