करछना तहसील परिसर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राहत आयुक्त के निर्देशन में गुरुवार को करछना तहसील के सभागार में राहत आपदा बचाव की जानकारी दी गई। एमएसपी केपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं से बचाव की व्यावहारिक जानकारी दी गई।
राहत चौपाल में डूबने, वज्रपात, सर्पदंश एवं अग्निकांड जैसी स्थितियों के दौरान किए जानेवाले उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। राहत चौपाल के आयोजन के दौरान उप जिलाधिकारी करछना तपन मिश्र, तहसीलदार करछना रविकांत सिंह, सभी नायब तहसीलदार, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह, प्रधान सहायक आपदा अंतिम कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन विभाग नैनी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।