प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओटी (आपरेशन थियेटर) की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद सीएचसी को एक और मशीन मिली है। यह मशीन है अल्ट्रावायलेट लैंप मशीन। इस मशीन के उपलब्ध होने से पीलिया से पीड़ित होने वाले नवजात बच्चों को लेकर शहर नहीं जाना होगा।
यह जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने बताया कि सीएचसी पर अल्ट्रावायलेट लैंप मशीन उपलब्ध करा दी गई है, जिसके माध्यम से नवजात शिशुओं में होने वाले पीलिया रोग के उपचार में सुगमता होगी।
उन्होंने बताया कि बीते कुछ माह से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशु पांडेय के दिशा-निर्देश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर आधुनिक सुधाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सीएचसी शंकरगढ़ में अल्ट्रावायलेट मशीन के उपलब्ध होने से शंकरगढ़ के साथ-साथ निकट सीमावर्ती मध्यप्रदेश के क्षेत्रों एवं जनपद चित्रकूट के समीपस्थ गावों से आने वाले मरीजों ने इस प्रकार स्वास्थ्य सुधाओं का लाभ मिल सकेगा।