Horrific Accident: भीषण हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, पांच की मौत
जालौन (the live ink desk). बारातियों से भरी बस बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर सेअधिक घायल हुए हैं। एसपी जालौन डा. ईरज राजा ने बताया कि बारातियों से भरी बस लौट रही थी। बस में 40 लोग सवार थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से इसका एक्सीडेंट हुआ।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा (Accident in Jalaun) के नजदीक हुआ यह हादास इतना भीषण (horrific accident) था कि बस की पूरी छत उड़ गई। हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीक के सीएचसी माधौगढ़ ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन घायलों को गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज, उरई रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैला से एक बारात रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दुतावली गई थी। रात में खाना-पीना और जयमाल का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अधिकतर बाराती बस के द्वारा घर वापसी कर रहे थे। जैसे ही यह बस माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के नजदीक पहुंची, किसी अज्ञात वाहन से बस की टक्कर होगई।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की छत उड़ गई और बस अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में पलट गई। इसके बाद बारातियों में चीख-पुकार के बाद उधर से गुजरने वाले राहगीरों कीभीड़ वहां जमा होने लगी।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ एसपी ईरज राजा भी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। घायल सीएचसी माधौगढ़ ले जाए गए, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 15 बाराती घायल बताए ज रहे हैं, इसमें से मामूली रूप से घायल बारातियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हे छोड़ दिया गया।
उक्त हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मौके पर राहत-बचाव कार्य तेज करने और घायलों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने का आदेश देते हुए मृतकों की आत्मा की शांति केलिए प्रार्थना की है।