राज्य

Jalpaiguri: मूर्ति विसर्जन के दौरान आई बाढ़ में सात बहे, कई श्रद्धालु लापता

कोलकाता (the live ink desk). पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri of West Bengal) जिले में बुधवार शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक बाढ़ आने के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के एसपी देवर्षि  दत्ता ने बताया है कि कई लोग नदी में फंस गए हैं और कई लोग बह गए। चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन (rescue operation) के बाद से अब तक सात लोगों के शव बरामद किए जा सके हैं। मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम लगातार अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय दवा कंपनी की इन चार दवाओं से हुई 66 बच्चों की मौत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट करके लिखा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा के त्योहार पर हुए इस हादसे से मन आहत है। मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, जिन्होंने इन हादसों में अपनों को खोया है। समाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ (NDRF) के द्वारा तेज बहाव में बहे लोगों की तलाश की जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button