भदोही. भदोही लोकसभा सीट से टीएमसी (इंडी गठबंधन का सहयोगी दल) प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी का जनसंपर्क अभियान अनवरत जारी है। सोमवार को एक बार फिर वह हंडिया विधानसभा क्षेत्र में थे। घर-घर दस्तक देने के साथ-साथ उन्होंने चतुरपट्टी, परवा धारूपुर, देवा आदि स्थानों पर जनसभा भी की।
जनसंवाद यात्रा के दूसरे चरण में टीएमसी प्रत्याशी प्रत्याशी अपना काफिला लेकर हंडिया के हौसानपुर गांव पहुंचे, जहां से जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। इमामगंज में स्थानीय लोगों से मुखातिब ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, देश में तकनीकी शिक्षा की महत्ता को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों को तकनीकी शिक्षा देने के मकसद से 1954 में पालीटेक्निक कालेज की स्थापना की गई थी। बावजूद इसकेपिछले दस सालों में सरकार ने जिस प्रकार से शैक्षिक संस्थानों की अनदेखी की है, उसकी वजह से हंडिया और आसपास के युवा अपने कौशल को धार नहीं दे पा रहे हैं। पर्याप्त ट्रेनिंग के अभाव में उनके स्किल्स में निखार नहीं आ रहा है।
कहा कि यदि मैं यहां से निर्वाचित होता हूं तो हंडिया पालीटेक्निक को इंजीनियरिंग कालेज में तब्दील करवाने का प्रयास होगा, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान के लिए बाहर न जाना पड़े और तब तकनीकी रूप से दक्ष हंडिया व भदोही लोकसभा के युवा देश के विकास में अपना संपूर्ण योगदान दे पाएंगे।
ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। आप के आशीष से ही भदोही के विकास के पहिए को गति मिलेगी। नौजवानों को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इमामगंज के पश्चात जनसंवाद यात्रा तिवारीपुर, चकिया, बंदीपट्टी होते हुए नैकीपुर में समाप्त हुई।
टेंडर हार्ट्स के रेहल अंसरी ने स्कूल में किया टॉप
भदोही. सीबीएसई द्वारा सोमवार को घोषित किए गए हाईस्कूल व इंटरीडिएट के परिणाम में भदोही के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र रेहल अंसारी ने (विज्ञान वर्ग) 92.4 फीसद अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नगर पंचायत घोसिया में स्थित टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि कि 12वीं कक्षा के 68 बच्चों में 62 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। प्रबंधक कीर्तन कोकिला ने सफल छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।