ताज़ा खबरसंसार

सुरंग में मिले इजरायली बंधकों के शव, सात अक्टूबर को बनाया गया था बंधक

The live ink desk. सात अक्टूबर, 2023 के हमास के द्वारा इजराइल पर किए राकेट से हमलों के बाद बंधक बनाए गए छह इजरायली नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी इजरायली सुरक्षा बलों ने की।

एक बयान में इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा, शनिवार को रफाह इलाके की एक अंडरग्राउंड सुरंग में यह शव पाए गए। IDF के प्रवक्ता एडम डेनियल हंगारी ने कहा है कि बंधकों को हमास द्वारा हमारे पहुंचने से पहले ही बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था।

गौरतलब है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा है कि जब तक वह मारे गए सभी बंधकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता, तब तक चैन से नहीं बैठेगा। यह वक्त इसराइल के लिए आराम का नहीं है। इसी कड़ी में इजरायली कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में तीन इजरायली पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है।

इन तीनों पुलिसकर्मियों को हेब्रोन शहर मे मारा गया है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला इजरायली पुलिसकर्मी शामिल है। उल्लेखनीय है कि 1967 में हुई मिडिल ईस्ट की जंग के बाद से वेस्ट बैंक के कुछ हिस्से पर इजराइल का कब्जा है। इस सप्ताह अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सेना ने हमास चरमपंथियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है।

इजराइली सुरक्षा बलों ने रविवार को गाजा शहर रफाह की एक सुरंग से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं। इन्हें बीते साल सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले के दौरान बंधक बनाया था।

बरामद शवों में एक अमेरिकी नागरिक का भी शव

जिन  बधकों के शवों मिले हैं उनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। मृतकों की पहचान हेरश गोल्डबर्ग पोलिन (23), एडेन यरुशलमी (24), कार्मेल गाट (39), अलमोग सरुसी (26), एलेक्स लुबनोव (32) और ओरी डानिनो (25) के रूप में हुई है। इसमें एक अमेरिका नागरिक गोल्डबर्ग पोलीन का शव भी शामिल है। अमेरिकी ने गाजा के सुरंग में मिले शवों में हर्श गोल्डबर्ग पोलिन का शव मिलने की पुष्टि की है।

सात अक्टूबर को हमास ने किया था खूनी हमला

गौरतलब है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजराइल में राकेट से व जमीनी हमला कर करीब 1200 लोगों को मार डाला था। इसके अलावा 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू कर दिया, जो अबतक जारी है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इजरायली हमलों में मृतकों (फिलिस्तीनी) की संख्या 40,691 तक पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button