ताज़ा खबरसंसार

यूक्रेन ने मास्को और सीमावर्ती इलाकों पर किया ड्रोन अटैक

The live ink desk.  यूक्रेन ने रूस की राजधानी मास्को (Moscow) और सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक (Drone Attack) किया है। इसकी जानकारी मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

मेयर सर्गेई ने एक्स पर लिखा, मास्को की तरफ उड़ान भर रहे कम से कम पांच यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया है। आगे उन्होंने लिखा है कि इस बारे में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि ब्रांस और वोरोनिश इलाके के ऊपर उड़ान भर रहे तकरीबन 40 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए गए हैं। हमें काफी कम क्षति हुई है। केवल दो फ्यूल स्टेशन और दो चार इमारत को ही नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही रूस ने भी यूक्रेन के उत्तरी हिस्से में स्थित खारकीव शहर पर हमला किया था, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी। फिलहाल मीडिया में कहा जा रहा है कि यूक्रेनी हमले में रूस का जितना नुकसान होता है, वह उससे बहुत कम बताता है।

बीते कुछ महीनों से यूक्रेन लकड़ी से ड्रोन बनाने पर काम कर रहा था। उसे यह तकनीक यूरोपीय देशों और अमेरिका से मिली है। कुछ दिन से यूक्रेन, रूस पर ड्रोन अटैक (Drone Attack) ही कर रहा है। यूक्रेन द्वारा ड्रोन अटैक में इजाफा इसी का परिणाम है।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात में 200 हमलावर ड्रोन का इस्तेमाल रूस पर हमला करने के लिए किया गया। यह हमला कपोतन्या तेल रिफाइनरी (Moscow) पर हुआ। ड्रोन अटैक में कुछ स्थानों पर आग लगने की भी घटनाएं हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button