संसार

नये साल पर बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रहा रूसः यूक्रेन

नई दिल्ली (the live ink desk). यूक्रेन ने रूस के ऊपर आगामी नये साल पर एक बड़ा जमीनी हमला करने की तैयारी का आरोप लगाया है। इस मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और शीर्ष यूक्रेनी अधिकारी हरकत में आ गए हैं और उन्होंने कहा कि यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है। प्रमुख सैन्य अधिकारियों ने कहा, यह हमला दक्षिण में पूर्वी डोनबास क्षेत्र में या फिर राजधानी कीव में भी हो सकता है। फिलहाल पश्चिमी देशों के जानकारों के मुताबिक रूस का जमीनी हमला करने की क्षमता कम होती जा रही है।

मालूम हो कि इस बारे में ब्रिटेन के सबसे शीर्ष सैन्य अधिकारी सर टोनी रडकिन ने इसी हफ्ते एक बयान में कहा है कि अब रूस के लिए स्थिति अच्छी नहीं होगी। उसके हालात बुरे होंगे। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि रूस मौजूदा समय में गोला बारूद की भारी किल्लत का सामना कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः प्रगतिशील प्रदेश के नाम से जाना जाता है उत्तर प्रदेशः सुरेश खन्ना

यह भी पढ़ेंः Anti-Hijab: फैक्ट फाइंडिंग मिशन के लिए भारत ने नहीं की वोटिंग

वहीं इस बारे में यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेकसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एविडेंस इस और इशारा करते हैं कि रूस सैन्य कार्रवाइयों में लगातार नुकसान उठाने के बाद भी एक और अभियान की तैयारी कर रहा है। रक्षा मंत्री ने आशंका जताते हुए कहा कि अक्टूबर महीने में जिन 300000 लोगों को सेना में बुलाया गया था, उनकी ट्रेनिंग फरवरी में कंप्लीट हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सैन्य लामबंदी के दूसरे चरण में तकरीबन डेढ़ लाख लोगों को युद्ध के लिए तैयार होने के लिए लगभग 3 महीने की ट्रेनिंग करनी पड़ती है। रक्षा मंत्री ने कहा, इसका मतलब है कि वह बीते साल के फरवरी माह की तरह इस बार भी आगामी फरवरी में हमले की योजना बना रहे हैं। कुल मिलाकर रूस-यूक्रेन युद्ध अनवरत जारी है, जिसके कारण दुनिया में अनाज संकट, कई गरीब देशों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। फिलहाल यह युद्ध अभी थमता हुआ नजर नहीं  रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button